लेटेश्वर हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में अनेक आयोजन हुए
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। नेमावर रोड स्थित अक्षरधाम कॉलोनी में लेटेश्वर हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में अनेक आयोजन हुए... अलसुबह से अभिषेक,पूजन रामायण पाठ एवं भजनों की प्रस्तुति के आयोजन हुए... भजन गायक नानू महाराज ने आकर्षक भजन गाने के साथ ही संगीतमय महाआरती प्रस्तुत की... मंदिर से जुड़े यशवंत शिव पाटिल ने बताया कि दोपहर को महा आरती के पश्चात 56 भोग एवं महाआरती का आयोजन भी हुआ.... इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ,जिसमें हजारों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की...
शिव कैटरिंग के यशवंत पाटिल ने लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा के बारे में बताया कि आज से 27 वर्ष पूर्व यह प्रतिमा नेमावर क्षेत्र के किसी मंदिर में स्थापित होने के लिए जा रही थी... किंतु अचानक से इसी क्षेत्र में ट्रक खराब हो गया...प्रतिमा को जैसे तैसे नीचे एक स्थान पर ले जाया गया.. बाद में अन्य ट्रक में प्रतिमा को ले जाने के लिए जब उठाने की कोशिश की गई तो प्रतिमा अपने स्थल से नहीं हिली.. खराब ट्रक भी ठीक नहीं हुआ,वह आज भी वैसा का वैसा ही खड़ा है...इसके बाद इसको इसी स्वरूप में यहां पर विश्राम की मुद्रा में लेटे हुए हनुमान जी के रूप में पूजन किया गया.... तब से यहां पर मंदिर बनाकर भगवान की पूजा की जा रही है.... हनुमान जी की मूर्ति अत्यंत सिद्ध एवं चमत्कारी हैं.. जो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है...यहां पर वर्ष भर अनेक आयोजन होते हैं।