सर्वधर्म निःशुल्क 44 दिव्यांग अनाथ गरीब बेसहारा का कन्याओं के विवाह करवाए गए
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। स्वर्गीय श्रीमती चंदाबाई मां गायत्री लक्ष्मीनारायण मानव सेवा संस्थान द्वारा वर्ष 14 में मां गायत्री देवी जी की असीम कृपा से रविवार को सर्वधर्म निःशुल्क 44 दिव्यांग अनाथ गरीब बेसहारा जिनके माता पिता नहीं ऐसे गरीब परिवार की , वर वधु इंदौर के अलावा कोलकाता (पश्चिम बंगाल) महाराष्ट्र शिवपुरी शहडोल रतलाम खड़गोंन देवास उज्जैन बड़वानी खंडवा धार आदि जिलों के थे।
संस्था द्वारा 14 वर्षों में (अब तक 775 जोड़े सम्मेलन से एवं 330 कन्याओं के विवाह व्यक्तिगत रूप से करवाए है (कुल 1100 जोड़ो का विवाह अब तक करवाए है)।मुख्य रूप से उपस्थित अतिथि श्री भगवती महिला मंडल की अध्यक्ष ऋतु ग्रोवर दीदी एवं उनकी पूरी टीम, गोलू भैया ,मंजूर भाई, शीला काबरा, कुरील परिवार ,विजय मीना ,सीनियर एडवोकेट सुनील गुप्ता ,CA राजेश गुप्ता, CA विजय अग्रवाल, दुर्गेश बजाज, CA जैन मेहता, वंदना सिंह DIG RK सिंह की पत्नी आदि अतिथि गण पधारे थे ।सभी कन्याओं के शुभ विवाह आचार्य पंडित ओमप्रकाश शर्मा जी और उनकी टिम के 40 पंडित जी से करवाया गया है। विवाह सभी दानदाताओं के माध्यम से करवाए है।
कन्याओं को उपहार में पीतल की भगवान जी की मूर्ति गोदरेज की अलमारी सिलाई मशीन पलंग बिस्तर गैस टंकी चूल्हा सहित ओवन पायजेब मंगल सूत्र बिछिया नाक का कांटा मोती टंकी हंडा घड़ा कन्याओं को लहंगा चुन्नी ड्रेस आदि 51 बर्तन और अन्य घरेलू समान उपहार स्वरूप दिया गया ।सर्वधर्म विवाह करवाने का उद्देश्य करीब परिवार कर्ज से बच जाए ।

