श्री पाल क्षत्रिय धनगर समाज का सामुहिक विवाह समारोह
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। श्री पाल क्षत्रिय धनगर समाज शैक्षणिक व पारमार्थिक न्यास इन्दौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन पाल समाज मांगलिक भवन गोल मन्दिर जिंसी इंदौर पर किया गया। आयोजन के अंतर्गत सुबह 10 बजे दुल्हे घोडे पर व दुल्हन को बग्गी मे बैठाकर चल समारोह निकाला गया... जिसमे बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए और बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए बारात का आनंद लिया।
आयोजन स्थल पर बारात पहुंचने के बाद द्वार पर स्वागत सत्कार एवं अन्य वैवाहिक रस्मों नेग चार के बाद विवाह का संपूर्ण आयोजन आचार्य रामबाबु कटारे के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ... दुल्हो को कोट-पेन्ट, हाथ घडी, व सामग्री प्रदान की गई तथा दुल्हन को सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजब, चांदी की बिछिया, हाथ घडी, बर्तन, चुन्नीबैस, 5 साड़ियां व अन्य उपहार न्यास व समाजजनों की और से भेंट किये गए... इस अवसर पर पाल समाज एवं न्यास की ओर से ओमप्रकाश पाल, श्रीमती गंगादेवी पाल, सुनील पाल, राजेन्द्र पाल (पापे दादा) ओमप्रकाश पाल (दिपशिखा), दिपक पाल, पुरूषोत्तम वर्मा, प्रीतम पाल, श्रीमती सीता पाल, श्रीमती अर्चना पाल, श्रीमती मृदुला पाल, श्रीमती पायल पाल, श्रीमती सपना पाल, हर्ष पाल, युवराज पाल, ईश्वर चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाज जनों ने उपस्थित होकर सामुहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाया। न्यास की और कोषाध्यक्ष श्री सुनील पाल ने सभी समाजजन का तन-मन-धन से सहयोग के लिए ह्रदय से आभार प्रकट किया।