महापौर द्वारा वार्ड क्रमांक 48 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

  • Share on :

रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज वार्ड क्रमांक 48 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी गोहर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर श्री भार्गव ने सर्वप्रथम गीता भवन चौराहा से सेंट पॉल स्कूल तक की सड़क एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई, जिस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके पश्चात महापौर द्वारा बड़ी गवालटोली रोड का निरीक्षण किया गया, जहाँ स्टॉर्म वाटर लाइन की व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के पहले सभी नालियों और स्टॉर्म वाटर लाइनों की सफाई सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के क्रम में महापौर जी द्वारा सेवा सरदार नगर स्थित योगा शेड पहुँचे, जहाँ उन्होंने योगाभ्यास हेतु नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए।
अंत में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने सेंट पॉल स्कूल चौराहा पर प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नगर निगम नागरिकों की सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है और सभी क्षेत्रों में विकास कार्य समयबद्ध रूप से किए जाएंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper