वार्ड क्रमांक 49 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य राजेश उदावत की अगुवाई में वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 49 के तत्वावधान में वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य राजेश उदावत की अगुवाई में रविवार को तिलक नगर स्कूल मैदान में वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया... स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ... इस दौरान एलोपैथिक चिकित्सकों के साथ ही आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भी अपनी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी।
पार्षद राजेश उदावत ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के लाडले विधायक महेंद्र हार्डिया एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मार्गदर्शन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है... शिविर में महिला चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी। इस दौरान मरीजों की निशुल्क डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई तथा निशुल्क दवाई वितरण का आयोजन भी हुआ। पार्षद एवं एमआईसी सदस्य राजेश उदावत ने बताया कि प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ हुआ शिविर दोपहर 2:30 तक निर्बाध रूप से चला रहा... इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य लाभ लिया...