कब्जा हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
इंदौर। श्री राम मंदिर खातीवाला टैंक से महिला का मंदिर में कब्जा हटाने को लेकर मुख्यमंत्री व एसडीएम वर्मा जी को ज्ञापन दिया गया। इंदौर श्री राम भक्त सेवा समिति खातीवाला टैंक जैन मंदिर के पीछे पूजा नमक महिला द्वारा मंदिर में कब्जे को लेकर मंगलवार की जनसुनवाई में समिति के संयोजक राजेश चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीम शिव गोपाल वर्मा जी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का विमोचन हिंदू नेता चेतन सो ना ने किया इस अवसर पर क्षेत्र के महिला पुरुष उपस्थित थे एसडीम श्री वर्मा ने श्री राम मंदिर खातीवाला टैंक पर महिला के कब्जे को लेकर जांच के आदेश दिए हैं और शीघ्र ही मंदिर में अवैध कब्जे को हटाने का आश्वासन दिया है जानकारी समिति की निर्मला देवी व संयोजक राजेश चौहान द्वारा दी गई।