खरगोन आगमन के दौरान पवित्र पर्यटन नगरी मंडलेश्वर में मंत्री विश्वास सारंग का भव्य स्वागत
विधायक मेव ने 300 गाड़ियों के काफिले से महेश्वर में भरा जोश
दीपक तोमर मंडलेश्वर
मण्डलेश्वर । शुक्रवार को मप्र शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के प्रथम आगमन पर महेश्वर विधान सभा के पलास होटल पर सांसद गजेंद्र पटेल, विधायक राजकुमार मेव एवं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रभारी मंत्री की अगवानी के लिए एकत्रित हुए। पलास होटल बागदरा से विधायक राजकुमार मेव के नेतृत्व में 300 गाड़ियों का विशाल काफिला सारंग के साथ रवाना हुआ जिसने पूरे क्षेत्र में उत्साह का संचार किया। मंडलेश्वर नगर में जगह-जगह मंचों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण का जय भीम के नारे लगाए। इसके पश्चात वह खरगोन के लिए रवाना हुए जहां मंडलेश्वर पुल से मां नर्मदा का पूजन भी उनके द्वारा किया गया। खरगोन जिले से भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दा ब्राह्मणे, खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी सारंग के स्वागत के लिए उपस्थित रहे। महेश्वर विधानसभा के सभी मंडलों के अध्यक्ष,जनपद पंचायत अध्यक्ष,जनपद उपाध्यक्षऔर हजारों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।इसके बाद उनका काफिला कसरावद विधानसभा में प्रवेश कर गया, जहां महेश्वर विधान सभा से 300 गाड़ियों का काफिला खरगोन रवाना हुआ ।