गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में हो रहा फर्जीवाड़ा विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने किया खुलासा

  • Share on :

ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल 
ग्वालियर। देश - प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जबरदस्त फर्जीवाड़ा चल रहा है। फर्जी साॅफ्टवेयर के माध्यम से मतदाताओं के नाम विधानसभाओं तक बदले जा रहे हैं। बड़ा खुलासा जब हुआ तब 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार का मतदाता पत्रक का बी.एल.ओं द्वारा मैंपिग किया गया। तब पता चला कि विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार का मैंपिग पूर्व में ही बी.एल.ओ कुनाल पवार द्वारा 15 ग्वालियर विधानसभा में भाग संख्या 227 चार शहर का नाका ग्वालियर में मतदाता क्रमांक 460 (EPIC No. UYE4892253) पर दर्ज कर दिया गया है। मतदाता केन्द्र क्रमांक 272 के बी.एल.ओं द्वारा यह भी बताया गया कि आपके 2003 के रिकार्ड से मैंपिग कर दी गई है। मैंपिग से हुये खुलासे के बाद विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य से जुडे अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि आप जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर रूचिका सिंह से बात करिऐ। ऐसे में सवाल यह उठता है कि विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मतदाता है, तब उनका नाम 15 ग्वालियर विधानसभा में कैसे मैप कर दिया गया। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि जब मेरे साथ ऐसा हो रहा है कि मेरी मैपिंग 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा में न होकर 15 ग्वालियर विधानसभा में कर दी गई, तो आम लोगों के साथ क्या हो रहा होगा। उन्होंने कहा कि फार्मो का डिजिटिलाईजेंशन बी.एल.ओं मतदाताओं के सामने नहीं कर रहे है। तब कैसे सुनिश्चित होगा कि फार्मों का ईमानदारी से डिजिटिलाईजेंशन हो रहा हैं। विधायक सिकरवार ने कहा कि मैंने अपने फार्म का अपने ही सामने डिजिटिलाईजेंशन करवाया तब बी.एल.ओं के मोबाईल स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आया और मुझे पता चला कि मेरा मैंपिग पहले ही हो चुका है। यह सब इस बात का प्रतीक है कि विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में फर्जीवाडा चल रहा है। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि जबकि वर्तमान में मेरा वोट ग्वालियर पूर्व विधानसभा में भाग संख्या 272 में मतदाता क्रमांक 95 (EPIC No. IJG0538843) पर दर्ज है एवं वर्ष 2003 के अनुसार मेरा वोट 16 लश्कर पूर्व विधानसभा में भाग संख्या 102 मतदाता क्रमांक 187 (EPIC No. MP/03/016/261235) पर दर्ज है।
विधायक सिकरवार ने कहा कि इस तरह का कार्य होनें से लाखों लोग मतदाता सूची में आने से वंचित हो जायेंगे। मेरी मांग है कि लापरवाह बी.एल.ओ के खिलाफ कार्यवाही करते हुये, मेरी मैपिंग मेरे मतदान केन्द्र के अनुसार करवाई जाये।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper