आपरेशन सिंदूर में भाग लेने बाले फौजी भगवान सिंह लोधी को विधायक ने किया सम्मानित

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश  पाल 
पिछोर( शिवपुरी) पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में विधानसभा क्षेत्र पिछोर के ग्राम पंचायत मुहारी कलां के रहने वाले भगवान सिंह लोधी (फौजी, पंजाब बॉर्डर) क़ो पिछोर रेस्ट हाउस पर सम्मानित किया गया!
 गतदिवस ऑपरेशन सिंदूर में भगवान सिंह लोधी हवलदार (फौजी)पंजाब बॉर्डर के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये,अपने गृह ग्राम में आने पर  उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के दो बालक हैं दोनों ही बालक देश की सेवा में समर्पित हैं मेरा बड़ा लड़का सोभरन सिंह जो कि एयर फोर्स में श्रीनगर में पदस्थ है तथा छोटा लड़का सज्जन सिंह जो की नेंवी गुजरात जामनगर में है! परिवार के हम तीनों सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर में बॉर्डर पर रहकर अपनी भूमिका निभाई है! विधायक द्वारा फौजी भगवान सिंह लोधी को सम्मानित करते हुए कहा कि आप जैसे लोगों की बदौलत ही देश की सुरक्षा कायम है! और हमारे देश के दुश्मन भी हमारे देश में घुसने में नाकाम रहते हैं! इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित रमेश शर्मा उपस्थित थे!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper