विधायक मनोज चौधरी ने कराई हाटपीपल्या के पत्रकारों को धार्मिक यात्रा

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी ने कराई हाटपीपल्या के पत्रकारों को धार्मिक यात्रा विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह कवड़िया के नेतृत्व में नगर के पत्रकारों का दल हाटपीपल्या से आगरा मथुरा के लिए रवाना हुआ यात्रा गोकुल मथुरा वृंदावन प्रेम मंदिर व आगरा होते हुए हाटपीपल्या आई यात्रा में पंकज पाठक शाकिर मंसूरी अनिल धोसरिया नौशाद पटेल रमेश संदुकलिया करीम खान राकेश पुण्यासी  अनिल लाड आशीष जायसवाल सुरेश कछावा नरेंद्र चौहान नेवरी कमल सोलंकी नीरज सोलंकी आदि पत्रकार उपस्थित थे। यात्रा से लौटकर सभी पत्रकारों ने विधायक मनोज चौधरी एवं यात्रा के प्रमुख सूत्रधार अमर अवस्थी का आभार व्यक्त किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper