विधायक ने किये आधा दर्जन मल्टीपर्पज प्रतिक्षालयों के भूमि पूजन

  • Share on :

 3 लाख 66 हजार रूपये की लागत राशि से बनाए जा रहे हैं प्रतीक्षालय
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश  पाल 
पिछोर (शिवपुरी पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने विधानसभा क्षेत्र मे किये कई विकास कार्यों के भूमि पूजन विधायक निधि से ग्राम पंचायत नोहरा, कुम्हर्रा, रेडी हिम्मतपुर, पड़रा, तथा चमरौआ पर मांगलिक भवन एवं मल्टीपरपज प्रतीक्षालयों को दी गई सौगातें!
 जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा अपनी विधायक निधि के माध्यम से जगह-जगह ऐसी कोई पंचायत नहीं है जहां पर वह कुछ न कुछ विकास कार्य न करा रहे हो 12 अप्रैल शनिवार को विधायक प्रीतम सिंह द्वारा अपनी विधायक निधि से ग्राम पंचायत नोहरा,रेडी हिम्मतपुर,कुम्हर्रा,पडरा में 3 लाख 66हजार रुपए की लागत राशि से मल्टीपर्पज प्रतिक्षालयों का भूमि पूजन किया, वहीं चमरौआ में मल्टी परपज प्रतीक्षालय के साथ-साथ 11लाख 71हजार रूपये की लागत राशि से मांगलिक भवन का भूमि पूजन भी किया गया! विधायक द्वारा बताया गया कि हम मांगलिक भवन जो बनाने जा रहे हैं उसमें शौचालय, नल जल तथा बैठनेआदि की व्यवस्था की गई है, मैं आप लोगों के बीच ही रहकर प्रतिदिन आप लोगों की सेवा में हीं लगा हूं मैंने जो आप लोगों के साथ बायदे किए हैं उनको अंतिम सांस तक निभाऊंगा इस क्षेत्र की जनता मेरी भगवान है, मैं आप लोगों के बीच ही पिछोर में रह रहा हूं ओर आप लोगों को इतना समय दे रहा हूं जितना कि मध्य प्रदेश में कोई भी नेता नहीं दे सकता है! पांच वर्ष आपकी सेवा में रहूंगा मैंने जो सपने देखे हैं उनको मे आप लोगों के बीच  रहकर साकार करके रहूँगा!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper