किसानों की खाद समस्या को लेकर विधायक पहुंचे गोदाम

  • Share on :

लंबी कतार में लगे किसानों से की बात , मौके पर किया गोदाम स्टॉक चेक
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 
पिछोर (शिवपुरी) शिवपुरी जिले में चल रही खाद बितरण की समस्या केा देखते हुये पिछोर विधायक प्रीतमसिंह लोधी ने पिछोर के खादबीज गोदाम पहुंचकर लंबी कतार में खडे किसानों से बात की। साथ ही उन्होंने मौके पर खाद गोदाम का स्टॉक चेक करते हुये किसानों को खाद आसानी से मिलने का आश्वासन दिलाया। जानकारी के अनुसार पिछोर विधायक प्रीतमसिंह लोधी को खाद वितरण में परेशानी की शिकायत मिल रही थी। जिसको देखते हुये उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। उन्होंने मौके पर गोदाम प्रभारी शिवांगी भट्ट केा बुलाकर चर्चा की वहीं खाद बीज वितरण केा लेकर देख रेख कर रहे तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर एवं कृषि विस्तार अधिकारी मंजेश कुमार त्यागी को भी दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक प्रीतम लोधी ने किसानों को आश्वासन दिलाया कि शासन के पास पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टॉक है। इसलिये परेशान ना हो प्रत्येक किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद वितरण किया जावेगा। साथ ही उन्होंने गोदामप्रभारी को निर्देश देते हुये कहा है कि कतार में खडे किसानों केा किसी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिये। हम और आप जो काम कर रहे हैं वह किसानों के लिये ही कर रहे हैं। हमारे किसान भाई को मौके पर पीने का पानी उपलब्ध हो, साथ ही प्रत्येक  किसान को उसके मानक के अनुसार खाद वितरण किया जावे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper