एक दर्जन से अधिक युवकों द्वारा की गई थी मारपीट, वीडियो हुआ था वायरल

  • Share on :

प्राण घातक हमले में घायल हुए पीड़ितों ने की प्रेस वार्ता

टीकमगढ़- जिला अस्पताल में बीते 9 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब 10 बजे के लगभग एक दर्जन से अधिक युवकों के द्वारा दो व्यक्तियों पर प्राण घातक हमला कर दिया था। जिसमें दोनों ही व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा केवल दो युवकों पर मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित शेख शंभू और कलीम खान ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार को जिला अस्पताल में देखने जा रहे थे, की इसी दौरान उनके ऊपर एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया था। जिसको लेकर आज पीड़ित पक्ष ने अपने अधिवक्ता के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें अधिवक्ता अविरल जैन ने जानकारी देते हुए बताया की बीती 9 अप्रैल की रात्रि जब पीड़ित शेख शंभू और कलीम खान जिला अस्पताल में अपने रिश्तेदार को देखने के लिए स्कूटी से जा रहे थे तभी टीकमगढ़ निवासी रमन यादव, गिन्नी यादव, विक्रम यादव, अभय यादव, ध्रुव सोनी सहित एक दर्जन से अधिक युवकों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर दिया था। जिसमें दोनों ही पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़ित पक्ष ने इस मामले की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोतवाली पुलिस ने केवल दो लोगों पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है। बाकी अन्य व्यक्तियों को छोड़ दिया गया है जिससे पीड़ित पक्ष काफी भयभीत है। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह व्यक्ति आदतन अपराधी है, साथ ही इन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण पुलिस इनका सहयोग कर रही है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को सौपे ज्ञापन में मांग की है कि आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाए और अन्य आरोपियों के नाम बढ़ाये जाएं। जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके। अगर पुलिस ऐसा नहीं करती है तो पीड़ित पक्ष न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होगा ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper