मां ने अपने ही 10 साल के मासूम बेटे की हत्या की, मुस्लिम प्रेमी से मुलाकात में बन रहा था रोड़ा
वाराणसी. वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को सन्न कर दिया है. एक मां ने अपने ही 10 साल के मासूम बेटे की हत्या अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. वजह मासूम उनके अवैध रिश्ते में बाधा बन रहा था. जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय सूरज मंगलवार से घर से गायब था. जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. आसपास के इलाकों में ढूंढने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार ने रामनगर थाने में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को ऐसे इनपुट मिले जिसने पूरे मामले का रुख बदल दिया. पड़ोसियों और परिचितों से पूछताछ में सामने आया कि बच्चे की मां के अवैध संबंध एक युवक से थे, जिसका नाम फैजान है. पुलिस ने शक के आधार पर बच्चे की मां और फैजान दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. सख्त सवाल-जवाब के दौरान दोनों टूट गए और हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने मिलकर सूरज की हत्या कर दी थी. पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसने मासूम को एक सुनसान जगह पर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि बच्चा उनके रिश्ते में रुकावट बन रहा था.
साभार आज तक