मेरी जमीन का सीमांकन सही ढंग से कराया जावे और मुझे न्याय दिलाया जाए
ग्राम टिल्लोर खुर्द तहसील बिचोली हैप्सी के किसान मुकेश पिता रामचंद्र पाटीदार ने बताया कि मेरी जमीन गांव में है और यह जमीन के पास मेड भी है भूमि सर्वे क्रमांक 126 । दो । एक । एक रकबा 1. 620 हेक्टर के समापन का आर आर आई और पटवारी ने और संवैधानिक रूप से गलत सीमांकन किया जा रहा है। इस पर आज मेरे द्वारा कलेक्टर कार्यालय पर मैं दस्तावेज सहित आपत्ति दर्ज की है। सत्यनारायण पिता शिवचरण ने पूर्व में इसी जमीन के लिए मेरे पिताजी रामचंद्र जी की हत्या कर दी थी ओरिया आरोपी सजा काट कर आए हैं इन्होंने मेरे ऊपर भी प्राण घातक हमला कर चुके हैं जिसकी शिकायत मैं थाने में की थी। अच्छा मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी कलेक्टर आशीष सिंह जी से मांग करता हूं कि मेरी जमीन का सीमांकन सही ढंग से कराया जावे और मुझे न्याय दिलाया जाए।