हाईलिंक सिटी रहवासी रख रखाव स्वच्छता मर्यादित द्वारा नवरात्रि महोत्सव

  • Share on :

इंदौर एयरपोर्ट छोटा बांगड़दा स्थित
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
हाईलिंक सिटी रहवासी रख रखाव संस्था मर्यादित द्वारा नवरात्रि महोत्सव, कॉलोनी के राम रामेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में सभी प्रवासियों के सहयोग से संस्था अध्यक्ष धर्मेंद्र गेंदर के नेतृत्व में नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें रोजाना अलग-अलग थीम पर महिला मंडल एवं बच्चों द्वारा आकर्षक गरबे प्रस्तुत किए गए।
  इसके अलावा  सत्मी,अष्टमी पर विभिन्न अलग अलग नाट्य प्रस्तुति दी जाएँगी, जिसमें नर्सिंग अवतार,भस्माशुर का वध और जय मां काली नाट्य की प्रतीति दी गई। इसके अलावा यहां विशेष दीपावली गरबे का आयोजन किया गया जिसमें आकर्षक आतिशबाजी भी की गई एवं नवमी और नवरात्रि के अंतिम दिन गरबा विदाई गीत गाकर मां को विदाई दी गई आपको बता दे हाईलिंक सिटी रहवासी संघ लगातार तीन वर्षों से नवरात्रि के आयोजन के साथ-साथ सभी धार्मिक आयोजन बनाते आ रहा है रहवासी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र गेंदर, महिला मंडल की सलोनी गुप्ता, मोनिका वर्मा, संगीता जोशी सभी एक माह से निरंतर नवरात्रि उत्सव की तैयारी में लगे हैं जिसमें सभी प्रतिभागी को प्रशिक्षित भी किया गया एवं आकर्षक पंडाल नाट्य प्रस्तुति रोजाना विशेष प्रसादी वितरण इसके अलावा दशहरे पर रावण दहन का शानदार कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper