चंबल की अनकही सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान
वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली की पुस्तक का मध्य प्रदेश विधानसभा में हुआ विमोचन
ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल
भोपाल :- मध्यप्रदेश विधानसभा के विधान परिषद सभागृह में आज सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली द्वारा रचित महत्वपूर्ण कृति ‘चंबल संस्कृति एवं विरासत’ का भव्य विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से पुस्तक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री राम निवास रावत तथा भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। देव श्रीमाली की यह पुस्तक चंबल नदी तट एवं आसपास के अंचल की अनदेखी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक धरोहर को नए दृष्टिकोण से सामने लाती है। चंबल को प्रायः अपराध या डर की कहानियों से जोड़ा जाता रहा है, जबकि इस क्षेत्र की जड़ों में समृद्ध संस्कृति, परंपराएँ और गौरवशाली विरासत सदियों से जीवंत हैं। लेखक ने इस अनछुए पक्ष को शोधपूर्ण अंदाज में संजोकर व्यापक समाज के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह कृति न सिर्फ भविष्य की पीढ़ियों को चंबल के वास्तविक स्वरूप से रूबरू कराएगी बल्कि संदर्भ सामग्री के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने लेखक को इस मूल्यवान शोध के लिए बधाई देते हुए पुस्तक के अध्ययन की आवश्यकता पर बल दिया।

