ट्रेन से गिरी नवविवाहिता, पति ने लगा दी छलांग: कंधे पर लाश लेकर एक किमी चला

  • Share on :

शिवपुरी में मंगलवार रात 21 साल की युवती की चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी ट्रेन से छलांग लगा दी। इसके बाद करीब डेढ़ किलोमीटर पीछे लाश मिली। पति कंधे पर रखकर आधा किलोमीटर पैदल ही चला। बाद में सड़क मिलने पर पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचा।
पति का आरोप है कि इससे पहले रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान उससे कह रहे थे- भागकर जा रहे हो, यहां से लिखा-पढ़ी के बाद ही जाने देंगे।
ग्वालियर के रहने वाले एडवोकेट विकास जोशी की शादी 16 अप्रैल को यूपी के जालौन के उरई की रहने वाली शिवानी शर्मा से हुई थी। विकास जोशी इंदौर की गोविंद कॉलोनी में रहकर वकालत करते हैं। पत्नी शिवानी एलएलबी की छात्रा थी।
विकास के मुताबिक वह उसे परीक्षा दिलाने उरई ले गए थे। परीक्षा के बाद मंगलवार को दोनों ग्वालियर लौटे थे और इसके बाद इंदौर लौटने के लिए शाम 6.50 बजे उज्जयिनी एक्सप्रेस ट्रेन (14310) में सवार हुए।
शिवानी को उल्टी आ रही थी, गेट के पास बैठी
शिवानी एस-4 कोच में अपर बर्थ नंबर-16 पर लेटी थी। ट्रेन शिवपुरी रेलवे स्टेशन से चलने के चार किलोमीटर बाद रात करीब 9 बजे शिवानी को अचानक उल्टियां आने लगीं। उसने कहा- सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मैंने कहा कि थोड़ी देर बैठ जाओ, पानी पी लो।
इसके बाद भी उसे ज्यादा तकलीफ हुई तो वह ट्रेन के गेट के पास बैठकर उल्टी करने लगी। मैं सीट पर पानी लेने के लिए गया और जब लौटा तो गेट पर खड़े एक लड़के ने बताया कि उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से गिर गईं।
टॉर्च लेकर पत्नी को ढूंढा, किसी ने मदद नहीं की ये सुनकर मैं घबरा गया और दौड़कर चेन खींची। ट्रेन के रुकने में टाइम लग रहा था, मुझे कुछ नहीं सूझा, मैंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस दौरान ट्रेन 1 किमी आगे निकल चुकी थी। टॉर्च लेकर मैंने उसे ढूंढा। उसे रातौर क्रॉसिंग के पास सड़क पर ले आया। आसपास मदद करने के लिए कोई नहीं दिख रहा था।
पुलिसवालों ने कहा- लिखा-पढ़ी के बाद जाने देंगे
इसके बाद मैं खुद ही आधे रास्ते चला गया, जीआरपी वाले आ गए। वह उल्टा मुझसे ही कहने लगे कि तुम भागकर जा रहे हो, लिखा-पढ़ी के बाद जाने देंगे। इसके बाद हाईवे पर पुलिस मिली। 15 मिनट के अंदर उन्होंने एक कार से अस्पताल भिजवाया। यहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। फिलहाल, सभी एंगल से घटना की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही शिवानी का भाई भी पहुंच गया है। हालांकि उसकी ओर से किसी तरह की आशंका नहीं जताई गई है।
सिर और मुंह में गंभीर चोट आने शिवानी की मौत
कोतवाली एसआई सुमित शर्मा ने बताया कि मर्ग कायम किया गया। महिला की मौत सिर और मुंह में चोट आने से हुई है। मायके वालों ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम पैनल से कराया गया है। अभी मायके और ससुराल पक्ष के बयान होना बाकी हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper