NUJ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी का इंदौर आगमन, गोपाल गावंडे बने इंदौर जिला अध्यक्ष
जल्द होगी राष्ट्रीय बैठक और ऐतिहासिक अधिवेशन, इंदौर पत्रकारिता के केंद्र में
✍️ राजेश धाकड़ | रणजीत टाइम्स
इंदौर। राष्ट्रीय पत्रकार संगठन NUJ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी का आज रणजीत टाइम्स के प्रदेश कार्यालय में गरिमामय स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजित विशेष समारोह में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल गावंडे को इंदौर जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस नियुक्ति से पत्रकारों में उत्साह और संगठन के प्रति नया जोश देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान श्री तिवारी ने घोषणा की कि आगामी दिनों में इंदौर में राष्ट्रीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पत्रकारों के हित, मीडिया की स्वतंत्रता, प्रेस काउंसिल की भूमिका, एवं सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। इस बैठक में देशभर से वरिष्ठ संपादक और पदाधिकारी भाग लेंगे।
इंदौर में पहली बार होगा NUJ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन
राष्ट्रीय महासचिव ने यह भी ऐलान किया कि इंदौर पत्रकारिता इतिहास में पहली बार NUJ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में 20 से अधिक राज्यों के पत्रकार प्रतिनिधि शामिल होंगे। अधिवेशन में पत्रकार एकता, अधिकारों और भविष्य की रणनीतियों को लेकर दिशा तय की जाएगी।
इस अवसर पर दीपक वाडेकर, सुनील खंडागले, उत्सव सोनी, राजेश धाकड़ सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे और गोपाल गावंडे जी को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों की रूपरेखा भी साझा की गई, जिसमें आयोजन स्थल, व्यवस्थाएं और प्रतिनिधियों की भूमिका निर्धारित की जा रही है।
यह अधिवेशन न केवल इंदौर बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के पत्रकार समुदाय के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगा।