ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की मध्यप्रदेश प्रांतीय शाखा का शपथ ग्रहण समारोह
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की मध्यप्रदेश प्रांतीय शाखा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को बायपास स्थित भंडारी रिसोर्ट में संपन्न हुआ...नव मनोनीत प्रांतीय अध्यक्ष हुलास बेताला अगुवाई में नवीन टीम ने गरिमामय समारोह में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के पूर्व
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की मध्यप्रदेश प्रांतीय शाखा के शपथ ग्रहण समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि‘जीव मात्र पर दया’ का संकल्प जैन समाज का मूल भाव है और इसी आधार पर समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा हमारे उदार विचार हमें शांति, सद्भाव और आपसी समझ की राह पर खड़ा करते हैं। यह हमें एक-दूसरे की भावनाओं को समझने और उन्हें सम्मान देने का अवसर देता है। उन्होंने आयोजन के लिए पूरे समाज को बधाई देते हुए कहा कि जियो और जीने दो का भाव जीवन के मूल सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ‘सत्य, अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह’ जैसे सिद्धांतों के महत्व को भी बताया। सीएम ने जैन कल्याण बोर्ड के गठन में
ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की
सिफारिशों को महत्व देने की बात कही। इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस की सिफारिश के अनुसार बनने वाले जैन कल्याण बोर्ड में कॉन्फ्रेंस से जुड़े प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। उनका कहना था कि जो लोग समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनका उचित जुड़ाव बोर्ड से नहीं हो पाता। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि कॉन्फ्रेंस की सिफारिशों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के पूरे भारत में एक लाख से ज्यादा सदस्य हैं। यह संस्था सेवा, चिकित्सा, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही है और केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ मिलकर विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। यह संस्था जैन समाज की मातृ संस्था और प्रतिनिधि निकाय मानी जाती है। मध्यप्रदेश में इस संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका है। हाल ही में गठित प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को संपन्न हुआ। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन, राष्ट्रीय महामंत्री अमित राय, राष्ट्रीय ट्रस्टी मंडल के चेयरमैन रमेशचंद भंडारी, उपाध्यक्ष नरेश जैन, राजीव जैन, सुरेशचंद लुणावत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को प्रांतीय अध्यक्ष हुलास बेताला और कार्याध्यक्ष शरद मेहता ने भी संबोधित किया।