अग्रवाल परिषद के नए संचालक मंडल का शपथ विधि समारोह

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर अग्रवाल परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनके संचालक मंडल का शपथ विधि समारोह शनिवार को नक्षत्र गार्डन में हुआ। निवृत्तमान अध्यक्ष शिव जिंदल, कार्यक्रम संयोजक सचिन अग्रवाल और डॉ. आलोक बंसल ने बताया अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल और सहायक संचालक सारंग गुप्ता रहे। समाजसेवी राम ऐरन शपथविधि अधिकारी ने नवनिर्वाचित संचालक मंडल को शपथ दिलवाई।
नवनिर्वाचित संचालक मंडल में अध्यक्ष मनीष खजांची, उपाध्यक्ष राजेश आप्रवाल, महिला उपाध्यक्ष विनीता सचिन अग्रवाल, सचिव राजेश नागौरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य शपथ ग्रहण की। नए पुराने संचालक मंडल के सदस्यों ने शहर के विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया। समाजबंधुओं ने महाराजा अग्रसेन के आदशों के अनुरूप पूरे वर्ष समाजसेवा करने का संकल्प तो लिया ही, देवी अहिल्या की इस नगरी को स्वच्छता में देश में अग्रणी बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान अनिल गोयल, दिलीप अग्रवाल, नए उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं विनिता सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं सहसचिव हुकमचंद गोयल सहित परिषद से जुड़े लोग मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper