11 मई को जिला स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती पिपलिया बुजुर्ग मैं मनाई जाएगी
राजपूत समाज की बैठक संपन्न
दीपक तोमर
मंडलेश्वर।धरगांव की स्थानीय क्षत्रिय राजपूत समाज धर्मशाला में महेश्वर तहसील की क्षत्रिय राजपूत समाज संगठन की बैठक संपन्न हुई । बैठक में समाज के महेश्वर तहसील के वरिष्ठ एवं युवा एकत्रित हुए बैठक में क्षत्रिय राजपूत समाज संगठन महेश्वर तहसील अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि महेश्वर तहसील के ग्राम पिपलिया बुजुर्ग में वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की जन्मजयंती जिला स्तरीय मनाई जाएगी ,कार्यक्रम मे महाराणा प्रताप जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा एवं ग्राम पिपलिया बुजुर्ग में श्री महाराणा प्रताप मांगलिक परिसर का भूमि पूजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम स्थानीय गुरु शरण एकेडमी पिपलिया बुजुर्ग में ग्यारह मई रविवार को होना तय किया गया है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व विधायक शेर सिंह राणा, करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर, उषा ठाकुर, माला ठाकुर, राजपाल सिंह तोमर, राजनारायण सिंह पुर्णि,राजेंद्र सिंह सोलंकी, राजेंद्र सिंह राठौर को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है कार्यक्रम की शोभायात्रा महेश्वर से शुरू होकर मंडलेश्वर, श्रीनगर, छोटी खरगोन, धरगांव, नांद्रा,कतरगांव होते हुए पिपलिया बुजुर्ग पहुंचेगी जहां पर हजारों की संख्या में राजपूत सरदार एकत्रित होंगे।क्षत्रिय राजपूत समाज युवा संगठन महेश्वर तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मंडलोई ने राजपूत समाज के सभी सरदारों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा होने की अपील की गई है बैठक में पवन सिंह तवर,रंजीत सिंह मंडलोई,पवन सिंह मंडलोई, कमलेश सिंह, सुनील सिंह,कमलेश तंवर,विमल सिंह, दीपक सिंह तोमर मुकेश सिंह पवार गजेंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह चौहान,दीपक ठाकुर सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक की जानकारी समाज तहसील मीडिया प्रभारी उदय सिंह पटेल ने दी।

