31 मई को भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर मेट्रो को वर्चुअली दिखाएंगे हरि झंडी

  • Share on :

पुण्यश्लोका मां अहिल्या बाई होलकर के नाम पर होगा मेट्रो टर्मिनल 
भगवा साड़ी में सम्मिलित होंगी महिला मोर्चा कार्यकर्ता
इंदौर। आगामी 31 मई को इंदौर मेट्रो का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा मां अहिल्या की 300 वी जयंती के उपलक्ष में भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण से वर्चुअली किया जाना है। इसी विषय पर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई की होलकर की 300 वी जन्मजयंती वर्ष के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी के निमित्त 31 मई को भी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और इस कार्यक्रम से इंदौर मेट्रो को वर्चुअल हरी झंडी भी दिखाएंगे। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश संगठन ने देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम इंदौर में रखने को मंजूरी दी है।
इस अवसर पर इंदौर नगर भाजपा द्वारा गांधीनगर स्थित मेट्रो टर्मिनल पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसकी रूपरेखा भाजपा कार्यालय पर तय की  की गई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी उपस्थित रहे , प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर 31मई को मेट्रो के शुभारंभ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारी भाजपा नगर संगठन  के मार्गदर्शन में होगा। मेट्रो टर्मिनल को इंदौर एयरपोर्ट की तरह लोकमाता देवी अहिल्याबाई  होलकर का नाम दिया जाएगा एवं मेट्रो टर्मिनल पर अहिल्या माता की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी मूर्ति स्थापित करने की जिम्मेदारी श्री इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी को सौपी है। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि हमारे लिए यह काफी गौरव का विषय है कि इंदौर शहर ने टेंपो से लेकर मेट्रो तक का सफर तय किया है भारतीय जनता पार्टी की नगर निगम में पिछले 25 वर्ष के कार्यकाल में इंदौर में जमकर विकास हुआ है और इसी का एक बहुत बड़ा उदाहरण इंदौर मेट्रो है इंदौर के नगर वासी और हम सब इस अमूल्य अवसर के साक्षी बने औऱ मेट्रो के शुभारंभ के कार्यक्रम को सफल और अविस्मरणीय बनाये। चुकी यह कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित है इसलिए शुभारंभ के बाद शहर की महिला शक्ति को मेट्रो में 7 जून तक मेट्रो में निशुल्क सफर भी कराया जाएगा।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विकास का दूसरा नाम है प्रदेश में एवं इंदौर शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में कितने भी विकास कार्य हुए हैं उसमें इंदौर मेट्रो एक बहुत बड़ा उदाहरण है श्री सुमित मिश्रा ने बताया कि क्योंकि यह कार्यक्रम देवी अहिल्या माता को समर्पित है इसलिए इंदौर की सभी माता बहनों का इस कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण योगदान एवं स्थान होना चाहिए श्री मिश्रा ने बताया कि हर मंडल से करीब 100 महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी एवं आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेवा एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को ध्यान में रखते हुए सभी महिलाएं भगवा रंग की वेशभूषा में मेट्रो के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री मधु वर्मा, श्री महेंद्र हडिया पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू,पूर्व महापौर श्रीमती उमाशशि शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, नगर महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, श्रीमती सविता अखंड एवं श्रीमती अंजू माखीजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper