श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 56 भोग, महाआरती एवं भंडारे का आयोजन हुआ
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर गोयल नगर पर मंदिर समिति के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर अल सुबह से लेकर देर रात्रि तक अनेक आयोजन किए गए... मंदिर समिति के ख्यात ज्योतिषचार्य डॉक्टर पंडित चंद्रभूषण व्यास ने बताया कि आज से लगभग 11 वर्ष पूर्व श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना हुई थी। पिपलियाहाना क्षेत्र में वर्ल्ड कप चौराहा स्थित सिद्ध खड़े हनुमान मंदिर अल सुबह से देर रात्रि तक अनेक आयोजन हुए... भक्तों द्वारा हनुमान जी को चोले भी चढ़ाए गए... हनुमान जी के अभिषेक पूजन के साथ ही यज्ञ हवन का आयोजन भी हुआ... शाम को 56 भोग, महाआरती एवं भंडारे का आयोजन हुआ.... जिसमें देर रात्रि तक हजारों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर गोयल नगर पर विराजित पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति अत्यंत ही सिद्ध एवं चमत्कारिक है... हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अल सुबह आरती, पंचामृत अभिषेक के पश्चात बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर भगवान को रोट का भोग लगाया गया.... वही शाम को हनुमान चालीसा, महाआरती के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन शुरू हुआ... जिसमें देर रात्रि तक हजारों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की... श्री व्यास ने बताया कि विशाल भंडारे की आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। वही वर्ल्ड कप चौराहा स्थित सिद्ध खड़े हनुमान मंदिर के पंडित निमित्त त्रिवेदी ने सिद्ध खड़े हनुमान जी की मूर्ति के बारे में बताया कि यह अत्यंत सिद्ध एवं चमत्कारिक मूर्ति है... यहां पर हनुमान जी की मूर्ति में से पसीना भी आता है.. मंदिर के प्रति भक्तों की काफी आस्था है.. दिन प्रतिदिन यहां के भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है... आज आयोजन के दौरान पंडित विनोद शास्त्री, पंडित निमित्त त्रिवेदी,जया त्रिवेदी, पंडित कमल तिवारी सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।