भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा 1,2,3,5 एवं राऊ में हुआ सक्रिय सदस्यों का भव्य सम्मेलन

  • Share on :

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा – भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नहीं बल्कि भारत की आत्मा का स्वर है 
कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, जबकि पूरी भाजपा एक परिवार है 
संगठन की ताकत उसके कार्यकर्ताओं में छुपी होती है श्री सुमित मिश्रा
इंदौर भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर विधानसभा सम्मेलन में पार्टी के सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, सांसद श्री शंकर लालवानी जी,  वरिष्ठ नेता श्री बाबू सिंह रघुवंशी जी,भाजपा के शहर अध्यक्ष  नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा जी विधायक श्री रमेश जी मेंदोला,श्री गोलू शुक्ला जी,महेंद्र हार्डिया श्री मधु वर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
तीन सत्रों में हुआ सम्मेलन 
सक्रीय सदस्यों के इस सम्मेलन को तीन सत्रों में विभाजित किया गया था मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने भाजपा संगठन की विचारधारा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और विचारधारा ये दोनों भाजपा की वास्तविक शक्ति है. विचारधारा के कारण कार्यकर्ता संगठन से जुड़ता है और फिर कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा और उपलब्धियों को लेकर घर घर जाता है . उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में ये मूल फर्क है कांग्रेस एक फिरोज जहांगीर गांधी के परिवार की पार्टी है, मतलब एक परिवार की पार्टी है जबकि पूरी भाजपा एक परिवार है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बाबू सिंह रघुवंशी जी ने भाजपा के सदस्यता अभियान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कि कैसे भाजपा ने भारतीय राजनीति में बदलाव लाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की विचारधारा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर काम करते रहें।
इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत की विकास यात्रा पर विस्तार से बात की। उन्होंने पार्टी के योगदान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा और कहा कि भाजपा ने भारतीय राजनीति में एक नया विश्वास और समृद्धि लाने का कार्य किया है।
सम्मेलन के दौरान नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की ताकत उसके कार्यकर्ताओं में छिपी होती है। उन्होंने कहा कि एक बड़ा कार्यकर्ता वही होता है जो पार्टी की नीतियों को न केवल समझता है, बल्कि उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाता है। उनका कहना था कि कार्यकर्ताओं की मेहनत ही पार्टी को मजबूत बनाती है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper