डॉ आंबेडकर जयंती उत्सव के उपलक्ष में गीता भवन स्थित प्रतिमा पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

  • Share on :

इंदौर। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।जिसमें जयंती दिवस के एक दिन पूर्व गीता भवन स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया,जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतिमा परिसर की साफ सफाई की।डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का पाँच पवित्र नदियों के जल से अभिषेक भी किया गया। इसी के साथ पार्टी के द्वारा स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट ग्लव्स जूते और ड्रेस आदि वितरित की गई।
गीता भवन स्थित प्रतिमा पर सफाई अभियान के दौरान नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को सार्थक किया है एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब के सामाजिक समरसता संदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है।बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न जन कल्याण के कार्य किया जा रहे हैं और इंदौर में बाबा साहेब की प्रतिमाओं के साथ-साथ ₹340 शक्ति केंद्रों पर भी आज सफाई अभियान चलाया जाएगा। हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल में बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि दी एवं बाबा साहब की जन्म जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जातिगत आधार पर नहीं है बल्कि यदि कोई हमारे बीच मानासिक या शारीरिक तौर पर भी पिछड़ा हुआ है तो हमें उसे भी साथ लेकर चलना है औऱ उसका कल्याण करना है इसी उद्देश्य से देश भर में सेवा कर रही है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, सांसद श्री शंकर लालवानी,महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव,विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, श्री रमेश मेंदोला श्री मधु वर्मा,श्री सूरज केरो,श्री आलोक दुबे,श्री दीपक जैन टीनू,श्री एकलव्य गौड़,श्री घनश्याम शेर,श्री अनिल गौहर,श्री मुकेश राजावत, श्री हरप्रीत बक्शी, श्री राजेश शिरोडकर, श्री भारत पारीक,श्री अमर पेंढारकर,गंगाराम यादव,दिनेश वर्मा,नीतेश नरबले भी उपस्थित रहे।
-

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper