शनि जयंती पर मंदिरों में पूजन एवं महिला मंडल द्वारा भंडारा
गोटेगांव नगर में शनि जयंती हिंदू धर्म में भगवान शनि के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है यह पर्व विशेष रूप से उन लोगों के द्वारा मनाया जाता है जो भगवान शनि देव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं भगवान शनि का जन्म भगवान सूर्य देव और उनकी पत्नी छाया के पुत्र रूप में प्राप्त हुआ था हिंदू पंचांग के अनुसार शनि जयंती ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है यह तिथि आमतौर पर मई या जून महीने में मनाई जातीहै इस वर्ष 2025 में शनि जयंती 27 मई दिन मंगलवार को मनाई गई लोगों में शनि जयंती के दिन विशेष उत्साह देखा गया मंदिरों में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का भंडारे के रूप में प्रसाद वितरित किया शनिदेव को प्रिय चीज जैसे उड़द की दाल, गुड, चना, इमरती और अन्य प्रकार की खाद्य वस्तुओं का प्रसाद के रूप में भोग लगाया गया शनि देव को लोग दंड देने वाले दंडाधिकारी के रूप में भी जानते हैं और उनकी विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए शनि के विशेष मंत्र ओम शंग शनिश्चराय नमः का जाप भी करते हैं शनि देव को तिल,तेल काले वस्त्र, नीले फूल अर्पित किए जाते हैं शनि की पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती,ढइया और अन्य कष्टों से मुक्ति मिलती है जय शनि देव महाराज महिला मंडल से प्रमुख रूप से इनकी उपस्थिति रही श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव,प्रभा विश्वकर्मा,नंदिनी जौहरी, सोनाली नामदेव,अनिता राय,मंजू गुप्ता,पुष्पा गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।

