लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय मंडलेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया गया

  • Share on :

दीपक तोमर 
मंडलेश्वर। लोकमता देवी अहिल्या बाई होलकर त्रिशताब्दी जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में अकादमिक संचालक संजय गर्ग और वरिष्ठ प्राध्यापक हरिवल्लभ शास्त्री द्वारा माता अहिल्या के चित्र का पूजन व पुष्पहार अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक बी.एम. पाटीदार द्वारा सभी को लोकमाता के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष की शुभकामना दी। एकेडमिक डायरेक्टर संजय गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के पुनीत कार्यों से समाज के सभी वर्गों को बहुत बड़ी सीख मिलती है कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना को कैसे कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनसामान्य तक निस्वार्थ भाव से सफल रूप से पहुंचाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रो.हरिवल्लभ शास्त्री ने बताया कि 300 वीं जन्म शताब्दी समारोह प्रशासन की पहल पर प्रमुख रूप से सभी प्रतिष्ठित संस्थानों में मनाया जा रहा है, महाविद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया। निमाड़–मालवा प्रांत और विशेषरूप से महेश्वर के लिए लोकमाता अहिल्या बाई की विशेष पहचान सदैव से अद्वीतीय और अतुल्यनीय रही है। कंप्यूटर विभाग से प्रो. शशांक शुक्ला ने कहा कि बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए अपने इतिहास के महापुरुषों और विभूतियों से परिचित होने के लिए संपूर्ण अवसर उपलब्ध कराना महाविद्यालय की प्राथमिकता में रहता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में महाविद्यालय कॉर्डिनेटर  प्रीतेश पाटीदार, धर्मेंद्र पाटीदार, प्रो.राजेंद्र पाटीदार, प्रो. मुरलीधर कर्मा, प्रो. शिवपालसिंह पटेल, प्रो. अंकित चोरे, प्रो. पूजा सोलंकी , प्रो. रितु साहू, प्रो.पूजा कुमारवत, प्रो. सुरभि बड़ोले, प्रो. नितिन यादव, प्रो. धर्मेंद यादव, प्रो. अंजलि बड़ोले, प्रो दिव्या दसौंधी , प्रो. पवन जोनवाल एवं सहयोगी कमलेश पाटीदार, अजय गीते, लोकेश पाटीदार, राहुल शर्मा, राजेश पटेल के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper