राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य द्वारा वन स्टॉप सेंटर इंदौर का निरीक्षण किया गया

  • Share on :

रणजीत टाइम्स-अनिल चौधरी
इंदौर। हिंसा पीड़ित महिलाओं को 24 घंटे सहायता प्रदान करने के लिए संचालित महिला बाल विकास विभाग का एक कार्यालय वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती अर्चना मजूमदार जी  मुराई मोहल्ला, छावनी का दौरा किया।  वन स्टॉप सेंटर के लाभार्थियों से समक्ष में चर्चा की। परामर्श एवं कथन की कार्यवाही चल रही थी ,तो प्रकरण को समझा और उस पर आगामी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।  समस्त पंजीयों का  अवलोकन किया, मिशन शक्ति के समस्त घटकों की जानकारी ली गई। जागरूकता कार्यक्रम हेतु अनेक सुझाव दिए गए । वन स्टॉप सेंटर के सुचारू संचालन एवं व्यवस्थाओं से खुश हुई। समस्त स्टॉफ से चर्चा उपरांत सभी को शुभकामनाएं दी।जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा सर के नेतृत्व में , सहायक संचालक जय श्रीवास्तव  वन स्टॉप सेंटर प्रशासक डॉक्टर वंचना सिंह परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता साइकोलॉजिस्ट श्रीमती नीलम सिन्हा एवं वन स्टॉप सेंटर की पूरी टीम  उपस्थित रही ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper