गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन
समाजवादी पार्टी आदिवासी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष चंदन सिंह मकवाना जी के द्वारा लोटस गुलावत हातोद में समाजवादी पार्टी की मीटिंग का आयोजन व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कन्या भोज वह भंडारे का आयोजन किया गया।
इंदौर समाजवादी पार्टी आदिवासी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष चंदन सिंह मकवाना के द्वारा लोटस वैली गुलावत में समाजवादी पार्टी की मीटिंग वह गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कन्या भोज वह भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी नगर उपाध्यक्ष सुषमा यादव पर संगठन मंत्री मोहम्मद अली सिद्दीकी मनोज हडिया जिला उपाध्यक्ष बटेश्वर नाथ सिंह लक्ष्मी नामदेव युसूफ खान बद्री लाल यादव वंदना पवार महादेव यादव अशोक परमार जगदीश मकवाना लीलाधर मकवाना रामस्वरूप मंत्री राम अवतार चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

