पुलिस और प्रशासन के सामने से निकल रहे ओवरलोड राखड़ के ट्रक, बगैर अनुमति के चल रहा खेल!
यातायात पुलिस फोन सुनकर मौके से वापिस लौटी !
टीकमगढ़ - टीकमगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों की आवाजाही हो रही है। इन वाहनों से पुलिस और यातायात विभाग अनजान बना हुआ है, यह वाहन जब लंबी कतारों में निकलते हैं तो सड़क पर जाम लग जाता है। जिससे अन्य वाहनों को और राहगीरों को परेशानी होती है साथ ही दिन के समय में जब शहर में नो एंट्री रहती है इसके बावजूद भी है वहां धड़ल्ले से निकल रहे हैं। यह ट्रक टीकमगढ़ नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत जिला जेल के सामने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में बजाज पावर जनरेशन ललितपुर से राखड़ लेकर पुराई का कार्य कर रहे है, जिसके लिए खनिज विभाग, कलेक्टर कार्यालय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति लेनी होती है, लेकिन सूत्र बताते है कि बगैर अनुमति के यह कार्य किसी सफेद पोश नेता के इशारे पर यह कार्य किया जा रहा है। जिसमे जिले के सभी अधिकारी राजनैतिक दबाब के चलते इस कंपनी ठेकेदार पर कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे है। जिसकी जिला जेल के आसपास निवासरत लोगो ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है, और कहा कि दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से बहुत पुराना नाला निकला है, जिससे जिले की कई कॉलोनियों का पानी निकलता है, अब ऐसे में नाले की पुराई हो जाने पर मुहल्ले वासियो को वरसात में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वही यह बजाज पावर प्लांट से निकली जहरीली राखड़ बगैर पॉल्युशन बोर्ड की अनुमति के कहि नही डाली जा सकती लेकिन जिले के अधिकारियों पर राजनैतिक दबाब और उदासीनता के चलते फ्लाई ऐश का कार्य कराया जा रहा है ।
बॉक्स -
यातायात को नजर नही आये ओवरलोड वाहन !
बजाज पावर प्लांट जनरेशन ललितपुर में राखड़ का कार्य कर रही कंपनी के ओवरलोड वाहन टीकमगढ़ शहर में धड़ल्ले से बेरोक-टोक दौड़ रहे है। अगर इनकी जगह कोई और ओवरलोड वाहन होता तो कबका पुलिस और यातायात विभाग उसे चपेट लेता, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह कार्य किसी सफेदपोश नेता का चल रहा है, जिसकी शिकायत होने के बाबजूद भी यातायात पुलिस मौके से गाड़ियों को छोड़कर खाली हाँथ वापिस लौट आई थी। जब गुरुवार को मीडिया को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मामले की जानकारी अपर कलेक्टर को दी, जिन्होंने खनिज विभाग और यातायात से कार्यवाही करने की बात कही, लेकिन यातायात तो मौके पर पहुंची और किसी नेता का फोन आने पर खाली हाँथ वापिस आना पड़ा ।
बॉक्स -
इनका कहना है
जब इस मामले में सागर कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत से मामले में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में अधिकारियों को निर्देश देकर कार्यवाही करवाएंगे ।
बॉक्स -
इनका कहना है
जब इस मामले में नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया से नाला बंद होने के मामले में जानकारी चाही गई, तो उन्होंने बताया कि जो कंपनी यहां फ्लाई ऐश कर रही है उन्होंने पहले कहा था कि वह नाले का निर्माण कराएंगे। अब अगर नल नहीं बनाया गया है, तो बरसात के पूर्व अस्थाई नाले का निर्माण कराया जाएगा। जिससे मोहल्ले वासियों को परेशानी ना हो।
रिपोर्ट - सालिम खान टीकमगढ़

