पिछोर विधायक पारेश्वर में विकसित कृषि संकल्प अभियान में हुए शामिल

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पारेश्वर में 12 जून गुरुवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस मौके पर पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी कार्यक्रम में मौजूद रहे! 
कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रीतम लोधी द्वारा मंच से किसान भाईयों को संबोधित करते हुये केंद्र एवं राज्य सरकार की किसान कल्याण से संबंधित योजनाओं से अवगत कराया तथा उन्होंने बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में आई है तभी से पार्टी नें जन्म से लेकर बुढ़ापे तक इतनी योजनायें चलाई है,जिसका लाभ आप सभी लोग ले रहे हैं,उन्होंने कहा कि प्रत्येक किसान इस अभियान से जुड़कर विकसित खेती की ओर कदम बढ़ा रहा है,आज  प्रधानमंत्री जी ने हमारे किसान भाईयों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना आदि कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं आप सभी किसान भाई इन योजनाओं का लाभ लें!उन्होंने कहा की सभी कृषकमित्र एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अवश्य लगाऐं, इसके साथ ही विधायक द्वारा ड्रोन कैमरा चलाकर किसान भाईयों को दवाई छिड़काव कराकर उसकी जानकारी दी!इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी तथा किसान मित्र सहित कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper