शिवपुरी जिले के पिछोर नगर परिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्राप्त किया प्रथम स्थान

  • Share on :

नगर परिषद पिछोर को पूरे भारत में 132वीं रैंक, मध्य प्रदेश में 108वीं रैंक
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग जारी होने के बाद, पिछोर नगर परिषद ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूरे भारत में पिछोर को 132वीं रैंक मिली है, जबकि मध्य प्रदेश में 108वीं रैंक हासिल की है।
नगर परिषद की मेहनत और आम जनता का सहयोग
नगर परिषद पिछोर के अध्यक्ष श्रीमती कविता विकास पाठक ने बताया कि यह उपलब्धि नगर परिषद की मेहनत और आम जनता के सहयोग का परिणाम है। नगर परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए विशेष प्रयास किए और लोगों की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। टिचिंग ग्राउंड की विशेष सफाई की गई, जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु केंद्र से आई टीम संतुष्ट नजर आई।
जिले में प्रथम स्थान
पिछोर नगर परिषद ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि शिवपुरी को 182वीं रैंक, नरवर को 318वीं रैंक, बैराड को 329वीं रैंक, करैरा को 360वीं रैंक, बदरवास को 460वीं रैंक, कोलारस को 543वीं रैंक और खनियांधाना को 1102वीं रैंक मिली है।
मध्य प्रदेश में 108वीं रैंक
मध्य प्रदेश में पिछोर को 108वीं रैंक मिली है, जबकि नरवर को 241वीं रैंक, बैराड को 249वीं रैंक, शिवपुरी को 267वीं रैंक, बदरवास को 313वीं रैंक, करैरा को 318वीं रैंक, कोलारस को 334वीं रैंक और खनियांधाना को 370वीं रैंक मिली है।
आगामी वर्ष के लिए संकल्प
नगर परिषद स्वच्छता सर्वे में लगे स्टॉफ द्वारा आगामी वर्ष 2025 में पिछोर की रैंकिंग में और सुधार करते हुए प्रदेश में प्रथम पायदान पर पहुंचने का संकल्प लिया है। नगर परिषद पिछोर के लिए यह श्रेष्ठ प्रदर्शन नगर के लिए गर्व की बात है और नगर परिषद द्वारा नगर को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper