पोहरी विधायक ने सड़क सुरक्षा के लिए सामूहिक पाल बघेल समाज विवाह सम्मेलन में  हेलमेट वितरित किए

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 
 
शिवपुरी जिले के  पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा इन दिनों सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए हेलमेट वितरित करते नजर आ रहे जहां भी जाते हैं वहां एक ही पाठ पढ़ाते हैं कि दो पहिया वाहन चालक यानी बाईक चलाएं तो हेलमेट लगाकर ही चलाएं विभिन्न शादी सम्मेलन कार्यक्रमों में पहुंचे इसी क्रम में पाल बघेल  समाज के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा है कि अपने बच्चों को शिक्षा की ओर कदम अग्रसर बढ़ाएं हमें अपने पाल बघेल समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ पढ़ाई कराएं ताकि समाज के होनहार बच्चे कलेक्टर- एसपी अगर बच्चे बनेंगे तो मेरी विधानसभा के बच्चे देश के कोने में परचम  लहराएंगे पोहरी विधायक इन दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर जगह जगह सचेत कर रहे हैं विधायक कुशवाहा बोले आजकल बहुत  बहुत दुर्घटनाएं होती है तो वह हेलमेट की वजह से होती है कैलाश कुशवाहा बोले मैंने निअपनी जिंदगी में निश्चय किया है कि जब तक मैं विधायक रहूंगा तब तक अपनी पूरी सैलरी के हेलमेट वितरित करता रहूंगा जब यह उद्बोधन कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ने दिया तो लोगों की तालियां नहीं रूकी और सभी लोग उनकी इस सराहनीय पहल से सभी खुश नजर आए इस अवसर पर विधायक के साथ पाल बघेल धनगर समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल, रामनिवास बघेल  के अलावा हजारों लोग उपस्थित थे पाल बघेल समाज सम्मेलन की ओर दीवान सिंह बघेल  ने आभार जताया है

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper