इंदौर में कई लोगों को कार से उड़ाने वाले को पुलिस ने देवास से पकड़ा

  • Share on :

इंदौर। इंदौर में एबी रोड पर कई लोगों को टक्कर मारने वाले कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। वह एक बैंक अफसर है। बैंक अफसर ने कई लोगों को टक्कर मारी जिसमें एक रेपिडो चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक पिता और बेटा गंभीर हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार के नंबर निकाले और देवास से आरोपित को पकड़ लिया है। 
लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि विशाल सोलंकी निवासी शिखरजी धाम कालोनी बावड़िया जिला देवास को पकड़ा है। वह निजी बैंक में मैनेजर है। पुलिस ने गुरुवार को ही उसे कार के साथ पकड़ लिया था। विशाल ने लोगों को कई जगह पर टक्कर मारी। हमने हर जगह के सीसीटीवी फुटेज देखे। उसने सबसे पहले देवास नाका पर बाइक सवार लालूराम और उसके बेटे करन को टक्कर मारी। दोनों को गंभीर घायल हालत में वह छोड़कर भाग गया। इसके बाद उसने महिंद्रा कार शोरूम के सामने रैपिडो चालक रतन सूर्यवंशी को टक्कर मारी। रतन बुकिंग आर्डर कर रहा था तभी विशाल ने उसे टक्कर मारी और भाग निकला। विशाल की कार ने रतन को करीब 20 फीट तक घसीटा। वह उछला और खंबे से टकराया। उसका हेलमेट निकल गया और सिर में गहरी चोट आई। इसके बावजूद यहां पर भी विशाल नहीं रुका। वह तेज गति में कार भगाता हुआ निकल गया। पुलिस ने पूरे रास्ते के सीसीटीवी निकाले हैं और अब उससे पूछताछ जारी है। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper