4 महीने से लापता व्यक्ति का पुलिस नहीं लगा पाई कोई आता पता
थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के रहने वाले राजेंद्र काशीव जाति महाराष्ट्रीयन अपने घर से दिनांक तीन-तीन 2025 को घर से कहीं चले गए थे उसके बाद राजन की पत्नी श्रेया काशीव ने थाना अन्नपूर्णा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस भी गुमशुदा लोगों की जानकारी नहीं निकलेगी कुछ दिन बाद श्रेया के मोबाइल पर राजेंद्र के नंबर से राजेंद्र का फोटो आता है और उसमें लिखा आता है कि इसको होश आ गया है हम इसे छोड़ देंगे इस मैसेज को देखकर परिवार वालों के होश उड़ जाते हैं तभी अधिक रात होने के कारण परिवारजन थाने पहुंचते हैं तो वहां बैठे ड्यूटी ऑफिसर के द्वारा कहा जाता है कि सोमवार को आए जब भी कार्रवाई होगी उसके पहले अभी कुछ नहीं होगा सवालिया मुद्दा पुलिस के ऊपर उठना है क्या पुलिस 24 घंटे जब नौकरी करती है तो ऐसे में फरियादी की सुनवाई क्यों नहीं करती जिससे दुखी होकर परिजन क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त डीसीपी राजेश दंडोतिया के पास पहुंचे उन्होंने तुरंत ही अपने जवानों को उक्त व्यक्ति को ढूंढने के लिए लगाया जब मीडिया ने राजेंद्र के परिजनों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि हम लोगों को आशंका है कि बेटे पति के साथ कोई अनहोनी ना हो इसी बात को लेकर आज क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के पास फरियाद लेकर पहुंचे हैं क्योंकि पुलिस थाना अन्नपूर्णा हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन उक्त गुमशुदा राजेश को ढूंढ कर निकलेगा या नहीं।