पुलिस ने रेनोल्ट कार से परिवहन करते कुल 234 लीटर देशी शराब किमती 1,30,000/- रूपये को किया जप्त
कार चालक पर किया थाना मण्डलेश्वर पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध
परिवहन में उपयोग की जा रही रेनोल्ट कार कीमती लगभग 08 लाख रुपये को भी किया जप्त
दीपक तोमर
मंडलेश्वर। थाना मण्डलेश्वर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 व्यक्ति सिल्वर रंग की रेनोल्ट कार से भारी मात्रा मे अवैध शराब लेकर मण्डलेश्वर से महेश्वर तरफ ले जाने वाले है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे थाना मण्डलेश्वर से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर तत्काल रवाना किया गया व कसरावद फाटे पर नाकाबंदी करने हेतु रवाना किया गया ।थोड़ी देर इंतजार करने के बाद पुलिस टीम को बहुत तेज गति से सिल्वर रंग की कार आती दिखाई दी, कार के वाहन चालक ने कसरावद फाटे पर पुलिस टीम की नाकाबंदी देख कार को वापस करने का प्रयास किया पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की जिसमे कार का चालक मौके पर कार छोड़ कर भाग निकला ।पुलिस टीम के द्वारा रोकी गई सिल्वर रंग की रेनोल्ट कार को चेक किया जिसमे पीछे की डिक्की एवं सीट पर कुल 26 शराब की पेटिया रखी दिखाई दी । पुलिस टीम ने कुल 26 पेटी मे 234 लीटर अवैध देशी शराब कीमती लगभग 1,30,000/- रुपये एवं अवैध शराब के परिवहन मे उपयोग की जा रही सिल्वर रंग की रेनोल्ट कार कीमती लगभग 8,00,000/- रुपये को नियमअनुसार विधिवत जप्त कर थाना मण्डलेश्वर पर कार चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 167/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर श्री मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मंडलेश्वर उनि दिपक यादव के नेतृत्व संजय यादव, रविन्द्र पटेल, संतोष बनडे, अनुराग सिंह तोमर, राकेश, अमित, राजेश , कुन्दन ,पवन एवं सायबर सेल का विशेष योगदान रहा ।