पुलिस थाना मण्डलेश्वर को मिला ISO प्रमाण पत्र

  • Share on :

पुलिस थाना मण्डलेश्वर पर आयोजित किया ISO अवॉर्ड समारोह
अंतराष्ट्रीय मानक स्तर पर अच्छा रखरखाव, जनसामान्य तथा पुलिस कर्मचारियों के लिए उच्च स्तर की बैठक व्यवस्था, जनसुनवाई एवं सुलभ व्यवस्थाओं में अव्वल होने पर मिलता है ISO प्रमाण पत्र
दीपक तोमर 
मंडलेश्वर। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन अर्थात अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा विश्व की किसी भी संस्था में उच्च स्तर के कागजातों के रखरखाव, उच्च स्तर का समन्वय, उच्च स्तर की सुविधा एवं व्यवस्थाएं, सहित कर्मचारी एवं जन सामान्य के लिए उच्च स्तर की सुनवाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ISO प्रमाण पत्र दिया जाता है । 
थानों पर ISO प्रमाण पत्र उच्च गुणवत्ता व रिकार्ड रखरखाव व थाना परिसर की साफ सफाई, प्राप्त जनशिकायतों का निर्धारित समय पर निराकरण, अपराधियों को पकडऩे मे तत्परता और सतर्कता, दुर्घटना या आपराधिक प्रकरण पर रिस्पांस और समय पर घटना स्थल पर पहुंचने से लेकर थानों के रिकार्ड और दस्तावेज कम्प्यूटराइज्ड होने आदि मानकों पर खरा उतारने पर प्रदाय किया जाता है । इसी क्रम मे थाना मण्डलेश्वर को ISO अवॉर्ड समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया । 
मंगलवार को आयोजित समारोह मे विशेष अतिथि माननीय विधायक विधानसभा महेश्वर  राजकुमार मेव, पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना, एसडीओपी मण्डलेश्वर श्री मनोहर गवली, जनप्रतिनिधि सतीश मोयदे,मंडल अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पाटीदार ,नगर पालिका अध्यक्ष  विश्वदीप मोयदे, ISO कंसलटेंट  जितेंद्र खंडेलवाल, थाना प्रभारी महेश्वर  जगदीश गोयल, थाना प्रभारी बलकवाडा रितेश यादव, अन्य जनप्रतिनिधि व थाने के स्टाफ की उपस्थिति मे थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि दीपक यादव को ISO प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper