विरोध प्रदर्शन- कांग्रेस का निगम ज़ोन घेराव

  • Share on :

भाजपा शासित इंदौर नगर निगम द्वारा हाल ही में संपत्ति कर और जल कर में बेतहाशा वृद्धि कर पहले से करों के बोझ में दबी जनता पर एक और कर वृद्धि लाद गई है ।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री के स्वयं प्रभार वाले इंदौर शहर की नगर निगम के द्वारा जनमानस को नियमित प्रताड़ित किया जा रहा है ।खराब सड़के, गड्डो से भरा शहर,जल जमाव,पीने का पानी ना मिलना, गंदा पानी आना,पूरा शहर महीनों सालों से खुदा हुआ है,निगम के गुंडागर्दी,आए दिन नए घोटाले-भ्रष्टाचार का सामने आना,आवारा कुत्तो का आतंक,जबरन उगाही,स्ट्रीट लाइट बंद होना, ट्रैफिक जाम ,अधिकारी-महापौर-भाजपा पार्षदों की लापरवाही से जनता पीड़ित है।
इन सब अन्याय के विरोध में इंदौर शहर कांग्रेस कमिटी, कांग्रेस पार्षद दल और विधानसभा 1 के प्रभारी दीपू यादव व समस्त कांग्रेस जन द्वारा निगम के समस्त जोनों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया
एक ही दिन एक समय पर सभी ज़ोन का घेराव किया गया।
समस्त कांग्रेसजन ने इस जनविरोधी कर वृद्धि का विरोध किया गया
निवेदक
दीपू यादव, विधानसभा1 प्रभारी
एवं समस्त पार्षद साथी,ज़ोन प्रभारी,वार्ड प्रत्याशी,ब्लॉक अध्यक्ष,वार्ड अध्यक्ष,वरिष्ठ नेतागण ,पदाधिकारीगण एवं समस्त कांग्रेसजन ।
इंदौर विधानसभा- 1

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper