क्षत्रिय नायक युवा संगठन मध्यप्रदेश का जन आक्रोश
सह संपादक दीपक वाड़ेकर
दिल्ली में समाज के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा क्षत्रिय नायक समाज को पिछड़ावर्ग से हटा कर ST आरक्षण दिलाने के नाम पर जंतर-मंतर का उल्लेख करते हुए धरना-प्रदर्शन किए जाने से सम्पूर्ण क्षत्रिय नायक समाज में भारी रोष व्याप्त है।
क्षत्रिय नायक समाज किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं चाहता। हमारा स्पष्ट मत है कि काबिलियत, परिश्रम और आत्मसम्मान के बल पर समाज का युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। हमारे पूर्वजों ने रणभूमि में युद्ध लड़कर इतिहास रचा है, वीरता, बलिदान और स्वाभिमान हमारी पहचान रहे हैं— उस गौरवशाली इतिहास को हम किसी भी परिस्थिति में नहीं भूल सकते और न ही उसे कमज़ोर पड़ने देंगे। अतः समाज के नाम पर बिना समाज की सहमति के इस प्रकार के कृत्य पूर्णतः अस्वीकार्य हैं। भविष्य में यदि किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा ऐसा प्रयास किया गया, तो क्षत्रिय नायक युवा संगठन कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।
सभी समाज जन मौजूद रहे सुभाष राठोड़, प्रदेश अध्यक्ष, महेश जी सोंडिया,ट्रस्ट अध्यक्ष, बंसी जी भाटी, रामचंद्र पंवार, सुशील भाटी प्रदेश सचिव, जितेन्द्र जी पंवार, ईंदोर जिला अध्यक्ष, रोहन नायक इंदौर नगर अध्यक्ष, संतोष जी, पप्पू जी प्रदेश अध्यक्ष, ईश्वर जी पंवार राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी, विनोद जी, उज्जैन जिला अध्यक्ष, बबलु जी नायक उपाध्यक्ष,राधेश्याम जी मिडिया प्रभारी समस्त समाजजन, समाज की अस्मिता, सम्मान और गौरव की रक्षा के लिए युवा संगठन सदैव तत्पर रहेगा।

