मध्य प्रदेश में बेहतरीन पुलिस अफसर के नाम से जानी जाती है रजनी सिंह चौहान
सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का उद्देश्य युवाओ को कामयावी हांसिल करने के लिए प्रेरित करना है
मॉडल को बंधक बनाने वाले सिरफिरे ने माथे पर तान दिया था कट्टा
सीरियल क्लार्क देखकर मर्डर करने वाले आरोपी पर निकले थे 34 केस
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
शिवपुरी। आज हम बात कर रहे है पोहरी पुलिस थाने में पदस्थ रजनी सिंह चौहान की। इन महिला अफसर को शिवपुरी में ही नही अपतु पूरे मध्य प्रदेश में लोग एक बेहतरीन पुलिस अफसर के नाम से जानते है। इन महिला अफसर के सोशल मीडिया पर कई एकाउंट है और उन एकाउंटो पर लाखो की संख्या में फॉलोअर्स है रजनी सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का उनका मुख्य उद्देश्य युवा पीढी को कामयावी हांलिक करने के लिए प्रेरित करने का है जिससे युवा दिन रात मेहनत कर अपने माता-पिता व अपने गांव की मिटटी का नाम रोशन कर सके। सोशल मीडिया से उनकी इनकम हो ऐसी उनकी कोई चाह नही है सोशल मीडिया ने इनकम के लिए उनसे उनके बैंक खाते मांगे थे लेकिन उन्होने नही दिए इस कारण से सोशल मीडिया पर आना उनका उद्देश्य जागरुकता और युवा पीढी में जोस भरना मात्र है।
रजनी सिंह चौहान मूलता: मध्य प्रदेश के भिंड की रहने वाली है उनका जन्म 7 जुलाई 1989 का है पुलिस विभाग में वह वर्ष 2012 में आ गई थी शुरुआती दिनो में उन्होने एक वर्ष की ट्रेनिंग की और इसके बाद दो स्टार बनकर उनको सबसे पहला थाना शिवपुरी जिले का देहात थाना मिला इसके बाद दूसरा थाना सिटी कोतवाली तीसरी पोस्टिंग लुकवास चौकी प्रभारी रही इसके बाद करीब 6-8 माह तक वह कोलारस पुलिस थाने में भी रही। उनको निर्भया प्रभारी भी बनाया गया महिला प्रकोष्ट में भी वह प्रभारी के रुप में पदस्त रही इसके बाद फिर से वह सिटी कोतवाली शिवपुरी आई और जब उनका विवाह हो गया तो वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गई। यहा पर वह कई पुलिस थाना में रही और अभी तक उनके पास दो स्टार ही थे। उनका प्रमोशन वर्ष 2021 में हुआ और वह टीआई बन गई और इसके बाद वह मध्य प्रदेश के निवाडी जिले में पहुंची और लगभग दो वर्ष तक महिला थाने में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रही इसके बाद वह वापस शिवपुरी आई और लगभग एक वर्ष तक फिजिकल पुलिस थाने पर थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ रही। वर्तमान में वह जिले के पोहरी पुलिस थाने में थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ है।
अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 2012 की एक घटना को लेकर चर्चा करते हुए उन्होने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाई वर्ष की एक मासूम बालिका के साथ रेप की घटना घटित हुई थी जिसमे उन्होने 24 घंटे में कोर्ट में चालान पेश किया था इस मामले में आरोपी को 10 वर्ष की सजा हुई थी एक अन्य घटना को लेकर उन्होने बताया कि जब वह भोपाल में थी उस समय एक मॉडल को बंधक बनाने की घटना घटित हुई थी इस घटना में 18 घंटे रेसक्यू ऑफरेशन चला था जिसमें आरोपी ने मेरे ऊपर कट्टा भी तान दिया था वह आरोपी मॉडल का सिरफिरा आशिक था इस मामले में रजनी सिंह चौहान को प्रशस्ती पत्र मिला था डीजीपी रिषी कुमार शुक्ला के द्धारा। एक अन्य घटना के बारे में उन्होने बताया कि एक आरोपी सीरियल देखकर बारदातो को अंजाम देता था आरोपी ट्रक ड्राइवरो को लूटता था इस मामले में जब कार्यवाही हुई तो उस आरोपी पर वर्ष 2010 में मर्डर के 34 केस निकले थे इस केस के बाद रजनी सिंह चौहान को रुस्तमजी अवार्ड मिला था इसके साथ ही पचास हजार रुपये की नगद राशि का पुरुषकार भी मिला था।
आगे अपने संदेश में युवा पीढी के लिए उन्होने कहा कि युवाओ को अच्छी पढाई लिखाई कर अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए। समाज के लिए उनका संदेश है कि समाज को हमेशा अपराध करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही समाज के लोग सायवर प्रोड से बचे और हमेशा जागरुक रहे। उन्होने आखरी में कहा कि मुझे पुलिस की नौकरी बहुत अच्छी लगती है और में इस नौकरी को पूरी तरह से इनजॉय करती हँू और किसी भी मामले की जांच को पूरी लगन और महनत के साथ करती हूं।