रामादल के दस दिवसीय संस्कार शिविर का शुभारंभ

  • Share on :

राजेश धाकड़
डॉ. अंबेडकर नगर (महू)। रामा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धर्म जागरण समिति (रामादल) द्वारा आयोजित दस दिवसीय संस्कार शिविर का शुभारंभ मंगलवार को चौपड़ा वाटिका, महू में किया गया। यह शिविर समिति द्वारा समाज में भारतीय संस्कृति, संस्कारों और विचारों के प्रसार हेतु विगत तीन वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष श्री लोकेश शर्मा ने बताया कि शिविर में बच्चों को प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 9:00 बजे तक विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल छह सत्रों में योग, सूर्य नमस्कार, पारंपरिक भारतीय खेल, दंड संचालन, संस्कृत श्लोक, बौद्धिक चर्चा, प्रेरणादायक कहानियां और देशभक्ति गीतों का अभ्यास कराया जाएगा। इस बार शिविर में 200 से अधिक शिविरार्थियों ने पंजीयन कराया है, जिनके मार्गदर्शन हेतु 15 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं।
शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री ओमप्रकाश ढोली ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने महू के ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए शिविरार्थियों को प्रेरित किया।


शिविर के शुभारंभ अवसर पर कई गणमान्य अतिथि एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
मुकेश कौशल (प्रांत संगठन मंत्री, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत)
राजीव खंडेलवाल (वरिष्ठ समाजसेवी व शिविर संरक्षक)श्रीमती साधना शर्मा (सचिव)अशोक कापड़े (उपाध्यक्ष)पं. विकास शर्मा (कोषाध्यक्ष सत्यनारायण परमार (सहसचिव)
सहित अन्य सक्रिय सदस्य विनोद गर्ग, (सेनि.) कर्नल अनुराग शुक्ला, राजू पाटिल, आशीष दुबे, विशाल बियाणी, बसंत मोर्य, हुक्मचंद गर्ग, सरदार इंदर सिंह, पं. आशीष शर्मा, आशीष ठाकुर, श्रीकांत भार्गव, मनोज बाबा, संतोष चौहान, दीपक इच्छुनकर, दीपक वर्मा, अधिवक्ता अंकित परदेशी, नाना पाटीदार, महेन्द्र नीम, गोविन्द कौशल, सुमित जोशी, गौतम मोरे, मोनिका कौशल, नीता दादू, मंजूला श्रीवास्तव, निता सोनी, बबीता चौहान, महिमा यादव, सूर्यांशी अग्रवाल, अदिति कौशल, अमृता शर्मा आदि शामिल रहे।
रामादल द्वारा आयोजित यह शिविर बच्चों में संस्कार, अनुशासन, देशप्रेम और सांस्कृतिक चेतना विकसित करने का एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper