रेंजर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

  • Share on :

आरोपी वैभव उपाध्याय, फॉरेस्ट रेंजर, वन  परिक्षेत्र बाग ,जिला धार 
एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बाग रोड से पांडु गुफा तक 3 किलोमीटर रोड के निर्माण का ठेका लिया है, इसमें से लगभग 2 किलोमीटर रोड वन विभाग एरिया में आती है, इसकी अनुमति वन विभाग से ली है। रेंजर वैभव उपाध्याय ने काम रुकवा दिया और लागत का 3 परसेंट रिश्वत के रूप में मांगा है।अभी कुछ समय पहले 96,000/- रुपए भी ले लिए।अभी 2 लाख रुपए रिश्वत देने का कहा है, दिनांक 09.04.2025 को लोकायुक्त SP डॉ राजेश सहाय ने ट्रेप दल गठित करके आरोपी रेंजर को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7  के अंतर्गत कार्यवाही बाग  में जारी है।
ट्रैपदल सदस्य डीएसपी श्री सुनील तालान, निरीक्षक श्री राहुल गजभिए, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक रंजीत द्विवेदी, आरक्षक अनिल परमार,आरक्षक पवन पटोरिया, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक रामेश्वर निंगवाल आरक्षक कृष्णा अहिरवार सम्मिलित हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper