रंजीत टाइम न्यूज़पेपर के 10 वर्ष पूर्ण — उज्जैन काल भैरव प्रशासनिक अधिकारी संध्या मार्केड ने दी शुभकामनाएँ, रंजीत टाइम परिवार ने भेंट की माँ अहिल्या देवी की तस्वीर

  • Share on :

उज्जैन। रंजीत टाइम न्यूज़पेपर ने अपनी पत्रकारिता के 10 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण किए। इस उपलक्ष्य में उज्जैन काल भैरव मंदिर की प्रशासनिक अधिकारी संध्या मार्केड ने रंजीत टाइम न्यूज़पेपर परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

संध्या मार्केड ने अपने संदेश में कहा—
“रंजीत टाइम न्यूज़पेपर ने बीते वर्षों में निष्पक्ष, सकारात्मक और समाजहित की पत्रकारिता के बल पर एक सशक्त पहचान बनाई है। आपकी विश्वसनीय खबरें और जनसेवा की भावना सराहनीय है। आने वाले वर्षों के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएँ।”

इस अवसर पर रंजीत टाइम न्यूज़ परिवार की ओर से संध्या मैडम को माँ अहिल्या देवी की सुंदर तस्वीर ससम्मान भेंट की गई। संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि—
“संध्या मैडम जैसी कर्तव्यनिष्ठ और प्रेरणादायी व्यक्तित्व से आशीर्वचन पाना हमारे लिए गौरव की बात है। हम सत्य, निष्पक्षता और समाजहित को प्राथमिकता देते हुए पत्रकारिता के उच्च मानकों को आगे भी बनाए रखेंगे।”

कार्यक्रम के दौरान रंजीत टाइम परिवार ने संस्था की यात्रा, उपलब्धियों और पाठकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
10 वर्ष पूर्ण होना संस्था के लिए गर्व, जिम्मेदारी और नए संकल्पों का क्षण है।
00

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper