रणजीत टाइम्स और फार्म हाउस वाला के गणेशोत्सव में धूमधाम से मनाई जा रही 16वीं वर्षगांठ

  • Share on :

गोपाल गावंडे मुख्य संपादक
इंदौर। रणजीत टाइम्स और फार्म हाउस वाला के कार्यालय में इस वर्ष भी गणेशोत्सव की धूमधाम से 16वीं बार राजा श्री गणेश जी विराजित किए गए हैं। मुख्य संपादक गोपाल गावंडे के नेतृत्व में यह परंपरा लगातार 16 वर्षों से निभाई जा रही है, जहां हर वर्ष गणेश जी का स्वागत और अनंत चतुर्दशी के दिन इको-फ्रेंडली तरीके से उनका विसर्जन किया जाता है।

गोपाल गावंडे की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण
गोपाल गावंडे जी ने बताया, "हमारे कार्यालय में पिछले 16 वर्षों से गणेश जी की स्थापना होती आ रही है। यह आयोजन केवल धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है। हर साल विसर्जन के समय गणेश जी के नाम से पौधे लगाए जाते हैं। इस बार भी जितनी गणेश सवारियां होंगी, उतने ही पौधे लगाए जाएंगे।"

इको-फ्रेंडली विसर्जन की परंपरा
इस वर्ष गणेश विसर्जन 17 सितंबर को खंडवा रोड स्थित फार्म हाउस पर इको-फ्रेंडली तरीके से किया जाएगा। गोपाल गावंडे ने कहा, "हम हमेशा से इको-फ्रेंडली मूर्तियों का विसर्जन करते आए हैं। इस बार भी गणेश जी की विदाई पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।"

समारोह में विशेष योगदान
गणेशोत्सव को सजाने और सुशोभित करने में विजय मेतकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य प्रमुख उपस्थिति और योगदान देने वालों में लखन, सोनू प्रजापत, राम प्रजापति, नरेंद्र कौर (ब्रांच मैनेजर), पूजा शर्मा, अलका भावसार, अंकिता घोष, माला, अखिलेश जोशी, अभिषेक राजावत, सुनील, अनिल यादव, देव, अर्पित, अमित जी, अजय कुमार, सतीश भाऊ, और महेश पिताजी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गणेशोत्सव की शोभा में चार चांद लगाए। गोपाल गावंडे और उनकी टीम का मानना है कि गणेश उत्सव के माध्यम से हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए और इस दिशा में छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।
इस प्रकार, रणजीत टाइम्स और फार्म हाउस वाला की टीम ने इस वर्ष भी गणेश उत्सव को एक प्रेरणादायक आयोजन बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने कदम बढ़ाए हैं। गणेश जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और उनकी कृपा से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper