तिरुमला प्राइड के रहवासियों ने साहसी महिला का आत्मीय सम्मान किया

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। विगत तीन दिन पूर्व  चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से कुछ दुरी पर तिरुमला प्राइड कॉलोनी में आए दिन कुछ न कुछ बातों पर लोग उत्पात करते रहते हैं इसी दौरान कालोनी समीप में रहने वाले कुछ युवकों ने मामूली बात पर गलत फहमी में  वहीं के रहने वाले आई टी इंजीनियर कुशाग्र नाम के युवक को घेरकर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर मारने लगे तभी  शोर सुन बेटे को पिटता देख मां श्रीमती नम्रता आव्हाड  भी उत्पात करने वालो से भीड़ गई एवं उनके पुत्र कुशाग्र आव्हाड पर आई अचानक मुसीबत को देख अपनी सूझ बूझ से हमलावरों को चलता किया एवं हीरा  नगर थाने जाकर उन उत्पात मचाने वाले लोगों की रिपोर्ट भी दर्ज कराई ।
भविष्य में पुनः ऐसी घटना ना हो पुलिस निरंतर सर्चिंग कर असामाजित तत्व के लोगों पर सख्ती से निपट कर  कड़ी सजा दे, ऐसा रहवासियों ने आवेदन देकर आग्रह किया। पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण मदद का आश्वासन मिला।इसके उपलक्ष्य में उक्त महिला की वीरता एवं साहस को देखते हुए तिरुमला प्राइड रहवासी संघ  द्वारा मराठी महिला महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट स्वाती युवराज काशिद के आथित्य में एवं रहवासी संघ अध्यक्ष अजय टाटावत एवं उनकी समिति के पदाधिकारियों द्वारा साहसी कार्य के लिए श्रीमति नम्रता आव्हाड,का शाल श्रीफल व मोमेंटो प्रदान कर आत्मीय सम्मान भी किया गया जिसकी वह हकदार भी थी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper