किन्नर की हत्या का खुलासा करते हुये हत्या करने बाले दोनों आरोपी किन्नरों को सूचना के 8 घंटे  में करेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Share on :

शिवपुरी।  दिनांक 28.मई  25 को फरियादी  किन्नर रुबी नायक अभिभावक स्व. आशा किन्नर उम्र 32 साल निवासी बडौनी जिला दतिया ने बताया कि मौहल्ले के राजू शाह ने आज दिनांक को सुबह करीवन 05 बजे फोन पर सूचना दी कि आपके गुरु आशा किन्नर की लाश बाहर बाले कमरे मे चार पाई पर सीधी पडी है तब हम लोग मौके पर करैरा आये देखा कि मेरे गुरू आशा किन्नर की लाश बाहर बाले कमरे मे चार पाई पर पडी है उसके नाक व गले मे खरोच के निशान है तब मैं थाना पहुंची रिपोर्ट की कि मेरी गुरू आशा किन्नर करैरा मे रहती थी करैरा के नैना किन्नर तथा आंचल किन्नर दोनों लोग मेरे गुरू से रंजिश रखते थे तथा यह दोनों भी हमारे गूरू के चेले थे उक्त दोनों लोगों द्वारा ही मेरे गुरू आशा किन्नर की हत्या की होगी । सूचना पर से थाना करैरा पर अपराध क्रं. 423/25 धारा 103,3(5) बीएएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।    
पुलिस अधीक्षक  अमन सिंह राठौड जी द्वारा प्रकरण  को गंभीरता से लेते हुए स्वयं मोनिटिरिंग कर आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी एवं  एस.डी.ओ.पी.  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर जाँच की एवं आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे  चैक किये गये तो ज्ञात हुआ कि आंचल किन्नर अपनी स्विफ्ट कार UP93CE7599 से साथी किन्नर नैना के साथ आते हुए दिखाई दिये तो संदेही नैना किन्नर तथा आंचल किन्नर को तत्काल पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो नैना किन्नर व उसके साथी आंचल किन्नर ने अपने गुरू आशा किन्नर की षडयंत्र पूर्वक हत्या करना स्वीकार किया बताया कि गुरू आशा हमे क्षेत्र मे मांगने नहीं देती थी कार्यक्रमों मे रूपया मांगने से रोकती थी तथा हम रूपया ले भी आते थे तो हमसे पूरा रूपया ले लेती थी तथा नही देने पर अन्य किन्नरों को बुलवाकर हमारी मारपीट कराती थी, इसकी मृत्यु के बाद हम ही गुरू बनते इस कारण आज दिनांक की दरम्यानी रात मे आंचल किन्नर स्वयं अपनी गाडी चलाकर नैना किन्नर को साथ लायी और नैना किन्नर ने आशा किन्नर के घर मे घुसकर उसकी गला घौटकर हत्या कर दी । नैना किन्नर तथा आंचल किन्नर को गिरफ्तार किया जाकर  घटना घटित करने संबंध मे पूछताछ की जा रही है । 
सराहनीय़ भूमिका –थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,सउनि बृजराज सिहं, प्र.आऱ 391 मोहन सिंह , प्रआर 669 अभयराज सिहं , प्रआर 796 प्रभावती लोधी,आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर 517 संतोष पाठक, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर 639 सोनू, मआर 1066 काजल शर्मा  थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper