सनावद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े दो गोवंश वाहन
पंजाब से कर्नाटक की ओर जा रहे थे गौवंश,2 आयशर वाहन में 23 गोवंश को गौशाला में छोड़ा,4 आरोपियों को लिया हिरासत में,परिवहन में उपयोगी वाहन किए जब्त, विहिप बजरंग दल ने कठोर कार्रवाई की मांग की
आशीष शर्मा
सनावद-हाईवे पर गोवंश की तस्करी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। पुलिस और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता इस पर नजर बनाए हुए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की। दो वाहनों में क्रूरतापूर्वक भरे गोवंश के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। एसडीओपी अर्चना रावत व थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया रविवार रात इंदौर-इच्छापुर रोड पर थाने के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मिनी ट्रक (एचआर58डी-3067) को रोका गया। इसमें दो व्यक्ति जितेंद्र सोरणराम निवासी घीड थाना कुंजपुरा, जिला करनाल, हरियाणा और हरीश पिता छोटे उर्फ जाहिद निवासी सराय बेहलीम, थाना सिटी कोतवाली, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश बैठे थे। वाहन की जांच में पीछे डाला लगाकर लोहे के पटिए व ऊपर तिरपाल बंधी मिली। हटाने पर वाहन में 18 गोवंश क्रूरतापूर्वक भरे मिले। दोनों आरोपियों के पास न तो वैध दस्तावेज थे, न ही कोई संतोषजनक जवाब मिला। पुलिस ने वाहन व गोवंश जब्त कर मामला दर्ज किया। कुछ देर बाद एक अन्य मिनी ट्रक (पीबी 11डीए-2912) को रोका गया। इसमें अमरीक सिंह हरभजन सिंह निवासी छजू माजरी थाना फोकल प्वाइंट, जिला पटियाला पंजाब और मोहम्मद एहसान पिता मुस्तफा पठान निवासी दधेरु खुर्द,थाना चरथावल, जिला
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बैठे थे। वाहन की जांच में लकड़ी के पटिए व तिरपाल के नीचे 9 गोवंश भरे मिले। इनके पास भी कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने दोनों वाहनों से 27 गोवंश मुक्त कराए। इनकी कीमत 14 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई। दोनों वाहन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 24 लाख रुपए है। कार्रवाई में एसआई बहादुर सिंह रावत, एएसआई संदीप कुशवाह, नवनीत चतुर्वेदी, आरक्षक अरविंद, विनोद गौड़, सैनिक लखन चौहान सहित अन्य का योगदान रहा। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। रात 2 बजे दोनों वाहन पकड़े गए। इनमें गोवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। एक गाय की मौत हो गई। कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और जब्त वाहनों को राजसात करने की मांग की। मुक्त कराए गोवंश को राहटकोट मोगावां स्थित श्री संत सिंगाजी गोशाला में छोड़ा गया।

