संत गाडगे बाबा धर्मशाला को गंगाजल से धोकर किया पवित्र

  • Share on :

3 दिन के लिए वर्ग विशेष समूदाय को लेकर हुआ था विवाद
इंदौर। संत गाडगे बाबा धर्मशाला मोती तबेला पर 3 दिन के लिए वर्ग विशेष समुदाय को देने पर समाज के विभिन्न वर्गों में युवा वर्गों में जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया। आज समाज के युवा वरिष्ठ गण ने धर्मशाला पर एकत्र होकर संत गाडगे बाबा स्वयं सिद्ध भगवान बाबा बालेश्वर महादेव राधा कृष्ण मंदिर को पंडित जी द्वारा मंत्रोचार से गंगाजल गाय मूत्र दूध अभिषेक कर धर्मशाला का शुद्धिकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इंदौर रेडीमेड वस्त्र प्रेस मेंन संगठन इंदौर मालवीय धोबी समाज बुंदेला धोबी समाज बासिता धोबी समाज के लोग उपस्थित थे। मुख्य रूप से राजेंद्र मालवीय मनीष गब्बर खटवा केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बामनिया पहलवान मुकेश सोलंकी अशोक परमार राजू करडे मुकेश वर्मा दिलीप बुंदेला देवीलाल लश्करी यशवंत लश्करी किशोरी लाल लश्करी नवीन सिसोदिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper