राजवाड़ा पर गोगा नवमी पर्व के दौरान निकलने वाली छड़ियों निशान बा जलूस के दौरान चाकू बाज को पकड़ने में सराफा थाना को मिली बड़ी सफलता

  • Share on :

 सराफा पुलिस ने गोगा नवमी पर्व के दौरान चेकिंग कर आरोपियों को घटाना करने की संभावना से पूर्व चेकिंग के दौरान पकड़ा 

 आरोपीगढ़ पर पूर्व में है अलग-अलग थाने में कई अपराध दर्ज

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव

इंदौर   गोगा नवमी पर  निकलने वाली छड़ी निशान जुलूस में वरिष्ठ अधिकारी गढ़ एवं थाना सराफा पुलिस को सूचना थी कि जुलूस में लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होंगे जिसमें कई लोग बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध रूप से हथियार लेकर आने वाले हैं उक्त संबंध में थाना सराफा थाना प्रभारी एवं सराफा पुलिस टीम को उक्त व्यक्तियों को तलाश कर गिरफ्तार एवं हथियार जप्त करने हेतु लगाया गया जिसके पश्चात थाना प्रभारी सराफा वा सराफा पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग पॉइंट पर सघन चेकिंग कर आरोपी गढ़ को पड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम कार्तिक पिता राहुल राव जी उम्र 20 साल निवासी 25/9 समाजवाद इंद्र नगर इंदौर आरोपी पुनीत पिता जनार्दन धबने उम्र 25 साल निवासी 41/2 सफेद मंदिर के पास परदेसी पुरा आरोपी कार्तिक पिता राजेंद्र चौहान उम्र 22 साल निवासी नीलगंगा छुम छुम बाग की दरगाह उज्जैन को होना बताया इन तीनों व्यक्तियों के पास तलाशी में कई धारदार खटकेदार चाकू अवैध रूप से रख पाए गए उक्त कार्रवाई से आरोपीय गढ़ को अन्य कोई बड़ी घटना करने की संभावना से पूर्व ही पकड़ता एवं खटकेदार चाकू जप्त करने में थाना सराफा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की आरोपी गणों ने उक्त कृति से आरोपी गढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89 / 25 अपराध क्रमांक 90 / 25 अपराध क्रमांक 91 / 25 धारा 25 आम एक्ट का पंजीकृत कर विवेचना में लिया आरोपीगढ़ से चाकू लाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है सारणी कार्य में थाना प्रभारी सराफा सुरेंद्र सिंह रघुवंशी की विशेष भूमिका रही

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper